उन्नत बीज-उत्तम खेती का आधार है, इसके अंतर्गत जिले व ब्लॉक स्तर पर किसान गोष्ठीयों के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा गुणवत्ता युक्त धान, गेंहू एवं सब्जी के बीजों का निःशुल्क वितरण किया जाता है। बीज वितरण के साथ पैदावार बढ़ाने हेतु आवश्यक उपाय रोग एवं कीट प्रबंधन आदि की जानकारी भी कार्यकम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जाती है।
सूर्या फाउण्डेशन पिछले कई वर्षों से किसानों की उन्नयन के लिये कार्यरत है। इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष लाखों रुपए के उन्नत बीज किसान परिवारों को वितरण किए जाते हैं, जिससे परिवारों को पोषण की कमी न हो, इसे पोषण वाटिका अभियान के नाम से जाना जाता है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agriculture Research Institute),नई दिल्ली के सहयोग से मई, 2024 में सूर्या फाउण्डेशन द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के फफूंदा (जिला-मेरठ), उत्तराखंड के काशीपुर (जिला-ऊधम सिंह नगर) तथा हरियाणा के झिंझौली (जिला-सोनीपत) में किया गया। अनुसूचित जाति के 1400 परिवारों धान व सब्जियों के उन्नत किस्म के बीज वितरित किये गये। जिसमें धान की उन्नत नस्ल के बीज जैसे पी बी 1847, पी बी 1121, पी बी 1509 के साथ-साथ सब्जियों के बीज जिसमे लौकी, तोरी, करेला, पालक, खीरा आदि के बीज शामिल थे। इस कार्यक्रम में IARI नई दिल्ली के वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल प्रबंधन, उवर्रक प्रबंधन जैसे विषयों के बारे में विस्तार से बताया।